खूंटी. जिले में 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक मध्यम दर्जे की भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान आसमान में बादल छाये रहेंगे. मौसम विभाग द्वारा जारी अनुमान के अनुसार तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव के साथ अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेंटीग्रेट तथा न्यूनतम तापमान 19 से 20 डिग्री सेंटीग्रेट के आसपास रहने का अनुमान है. अधिकतम सापेक्षिक आर्द्रता 80 से 85 प्रतिशत और न्यूनतम आर्द्रता 50 से 55 प्रतिशत तक रहने की संभावना है. कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ राजन चौधरी ने देर से पकने वाले रोपा धान की फसलों में जल जमाव बनाए रखने के लिए खेतों की मेंढ़ों को मजबूत रखने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि जिन क्षेत्रों में धान और अन्य फसलें पकने की स्थिति में हैं, वहां कटाई का कार्य मौसम पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए कर लें. फसल की कटाई केवल तब करें, जब आसमान साफ हो और चमकीली धूप निकली हो, जिससे कटाई के बाद दानों में नमी न रहे. कटाई के बाद अच्छी तरह सुखा कर सुरक्षित और सूखी जगह पर भंडारित करें. उन्होंने किसानों से मौसम की जानकारी लेते रहने और उसी अनुरूप कार्य करने की सलाह दी है. इधर मुरहू अंचल अधिकारी शंकर कुमार विद्यार्थी ने भी किसानों को तैयार फसल की कटाई कर सुरक्षित भंडारण करने की सलाह दी है. वहीं सब्जियों की फसल को बचाने के लिए सुरक्षात्मक उपाय करने के लिए कहा है.
अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेंटीग्रेट तथा न्यूनतम तापमान 19 से 20 डिग्री सेंटीग्रेट के आसपास रहने का अनुमानB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

