प्रतिनिधि, खूंटी.
लोक आस्था का महापर्व छठ मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही संपन्न गया. सुबह सभी छठ घाटों में व्रती अपने-अपने परिवार के सदस्य, मित्र और सगे-संबंधियों के साथ पहुंचे. व्रतियां पानी में उतर कर भगवान भास्कर का ध्यान लगा कर सूर्योदय का इंतजार करने लगी. सूर्योदय होने पर व्रतियां पूरे निष्ठा के साथ सूर्य भगवान को अर्घ अर्पित की. उनके साथ-साथ परिवार के सदस्य और अन्य लोगों ने भी अर्घ अर्पित किया. व्रतियों ने निर्जला उपवास समाप्त कर सभी के बीच प्रसाद का वितरण किया. इससे पहले सोमवार की शाम व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया. शहर के राजा तालाब, साव ताला, चौधरी तालाब, नया तालाब, दादुल घाट, तजना नदी, पेलोल डैम सहित अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. सभी ओर छठ के गीत बज रहे थे. पूरे तन-मन से लोगों ने लोक आस्था के महापर्व में हिस्सा लिया. इस दौरान व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. छठ को लेकर शहर के चौधरी तालाब में भगवान सूर्य की तस्वीर स्थापित कर सूर्य मंदिर का निर्माण किया गया था. वहीं सभी छठ घाटों की विशेष साज-सजावट की गयी थी.रनिया में मना छठ : रनियाः
रनिया के रनिया, सौदे और तोकेन नाला में छठ पर्व बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया. क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु व्रती महिलाओं ने सूर्य उपासना की. सभी ने सोमवार को अस्ताचलगामी और मंगलवार को सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित किया. इस दौरान प्रशासन और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से शांति और व्यवस्था बनी रही.मुरहू में गंगा आरती :
मुरहू और पंचघाघ छठ घाट में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ अर्पित किया. व्रतियों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्य, मित्र और सगे-संबंधियों ने भी अर्घ अर्पित किया. मुरहू में छठ को लेकर गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया. जिसका स्थानीय लोगों ने खूब लुत्फ उठाया.बंदगांव में छठ पर्व :
जिले से सटे बंदगांव में सूर्योपासना का महापर्व छठ हर्षोल्लास संपन्न हो गया. व्रतियों ने विभिन्न घाटों में जाकर भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित किया. बड़ी संख्या में महिलाओं ने सूर्य को अर्घ्य देकर संतान की दीर्घायु के लिए प्रार्थना की. छठी माता के गीत वातावरण में गूंज रहे थे. मौके पर बीडीओ भीष्म कुमार, रमेश सिंह, विवेक सिंह, राजेंद्र मछुआ ,टिलू सिंह समेत काफी संख्या में भक्त उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

