खूंटी. लोक आस्था का महापर्व छठ के दूसरे दिन रविवार को व्रतियों ने खरना किया. पूरे दिन उपवास रह कर व्रतियां सूर्यास्त के बाद पूजा-अर्चना की. इसके बाद भगवान को खीर-रोटी, केला सहित अन्य नैवेद्य अर्पित कर ध्यान किये. इसके बाद स्वयं प्रसाद ग्रहण कर लोगों के बीच वितरण किया गया. इसी के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास की शुरुआत हो गयी. सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को और मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित करेंगी. छठ महापर्व को लेकर शहर के सभी छठ घाट सजधज कर तैयार हो गये हैं. सभी छठ घाटों की साफ-सफाई पूरी कर ली गयी है. वहीं छठ घाट में चेंजिंग रूम, प्रकाश की व्यवस्था, पेयजल आदि की व्यवस्था की गयी है. गहरे पानी की लाल रंग के फीता से बेरिकेटिंग की गयी है. शहर में राजा तालाब, साव तालाब, चौधरी तालाब, नया तालाब, दादुल घाट, तजना नदी में छठ को लेकर व्रतियां अर्घ देने पहुंचती हैं. चौधरी तालाब में सूर्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. वहीं छठ घाट तक जाने वाले पथों के गड्ढों को भरा गया है. इसके अलावा पथों की भी विशेष साफ-सफाई की गयी है. छठ को लेकर पूरे शहर में भक्ति का माहौल है. जिन घरों में छठ का व्रत रखा गया है, उन घरों की सजावट की गयी है. छठ के भक्ति गीत बजाये जा रहे हैं. छठ को लेकर पूजन सामग्री और प्रसाद आदि बनाये जा रहे हैं. खूंटी की बाजार में छठ को लेकर पूरे दिन खरीदारी भी होती रही. लोग केला, केतारी, नारियल सहित अन्य फल और पूजन सामग्री की खरीदारी करते रहे. इसे लेकर बाजार में भीड़-भाड़ लगी रही.
व्रतियों के बीच सूप का वितरण
छठ को लेकर स्थानीय नेताजी चौक स्थित मंदिर के समीप रविवार को छठ व्रतियों के बीच निःशुल्क सूप का वितरण किया गया. यह आयोजन डालमिया सीमेंट की ओर से किया गया था. पूर्व सांसद के जिला प्रतिनिधि रहे मनोज कुमार ने बताया कि लगभग 100 व्रतियों के बीच सूप का वितरण किया गया. मौके पर ज्योतिष भगत, अनूप साहू, जयप्रकाश भाला, आनंद कुमार, लव चौधरी, सुनील साहू, बालमुकुंद कश्यप, धीरज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
छठ को लेकर उत्साह का माहौल, व्रतियों के इंतजार में हैं छठ घाट
मंगलवार को उदीयमान सूर्य को व्रती व श्रद्धालु अर्पित करेंगे अर्घ
छठ घाट में चेंजिंग रूम, लाइट व पेयजल आदि की व्यवस्था की गयी
घाट में गहरे पानी वाली जगहों की लाल रंग के फीता से बेरिकेटिंग की गयी हैB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

