खूंटी.
खूंटी के सिलादोन में शुक्रवार को पारंपरिक सोहराई जतरा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कालीचरण मुंडा उपस्थित हुए. उन्होंने कहा कि सोहराई केवल एक पर्व नहीं है, बल्कि जल, जंगल, जमीन और पशुधन के साथ-साथ हमारे जीवन संबंधों का उत्सव है. यह हमारी संस्कृति, कला, परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि हमारे आदिवासी समाज की कला और पहचान को संरक्षित करना तथा आनेवाली पीढ़ियों तक इसे पहुंचाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. इससे पहले सिलादोन ग्रामसभा ने उनका स्वागत किया. जतरा में विधिवत पूजा-अर्चना किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम व फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

