खूंटी. खूंटी और आसपास में गुरुवार को भाई दूज का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर खूंटी, मुरहू सहित अन्य स्थानों पर बहनों ने भाई के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना को लेकर पारंपरिक रूप से बूट (चना) कूट कर पूजा की और भाइयों को तिलक की. इधर खूंटी के हरि मंदिर में बंग समुदाय के द्वारा भाई दूज मनाया गया. सैकत कुमार दास ने बताया कि दीपावली के पांचवें और अंतिम दिन भाई दूज मनाया जाता है. यह त्योहार भाई-बहन के प्रेम, त्याग और समर्पण का प्रतीक है. जिसमें भाई बहन की रक्षा का वचन देता है. इसे यम द्वितीया भी कहा जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

