कर्रा.
प्रखंड के लोधमा स्थित पटेल बीएड कॉलेज शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी. जयंती पर कॉलेज में संगोष्ठी सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया गया. इस अवसर पर कॉलेज का 13वां स्थापना दिवस भी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ जंग बहादुर पांडेय ने सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व, अदम्य साहस और भारत की एकता तथा उनके ऐतिहासिक योगदान पर प्रकाया डाला. अध्यक्षता डॉ वासुदेव प्रसाद ने की. मौके पर डॉ ओम प्रकाश, प्राचार्या डॉ अनुराधा कुमारी, सचिव डॉ संगीता कुमारी, आशीष सिंह, नीरज सिंह सहित विद्यार्थी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

