खूंटी. अबुआ झारखंड पार्टी के तत्वावधान में गुरुवार को स्थानीय कचहरी मैदान में छोटानागपुर टेनेंसी एक्ट बचाओ महारैली और आम सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वक्ताओं ने छोटानागपुर टेनेंसी एक्ट को राज्य में सख्ती से लागू करने की मांग रखी. मांग की कि किसी भी स्थिति में कानून का उल्लंघन नहीं हो. वहीं इस संबंध में राज्यपाल के नाम अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा और एनई होरो को भारत रत्न की उपाधि प्रदान करने, बृहद झारखंड का निर्माण करने, गैर कानूनी तरीके से गैर आदिवासियों द्वारा आदिवासियों की हड़पी गयी जमीन को वापस करने, शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने, पेसा कानून लागू करने, स्थानीय नीति लागू करने, 1932 खतियान लागू करने सहित अन्य मांग रखी. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष सोमा मुंडा, कोंता मुंडा, रामजू संगा, बेनेदिक धान, फ्रेंकलीन धान, सुमनजन तिड़ू, दुबराज मुंडा, रिलन होरो, अजय तोपनो, संजय कुजूर, सनिका मुंडा, अब्राहम हस्सा, जॉनसन होरो सहित अन्य उपस्थित थे.
राज्यपाल के नाम अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

