खूंटी.
जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का शहादत दिवस और भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी. दोनों विभूतियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया. सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के महान विभूति थे. उनके बताये मार्ग पर चल कर ही हम देश का विकास कर सकते हैं. उनके त्याग को भारत कभी भूल नहीं सकता है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि दोनों महान विभूतियों को भारत कभी भूला नहीं सकता है. मौके पर आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विलसन तोपनो, नइमुद्दीन खां, जिला प्रवक्ता रविकांत मिश्रा, नगर अध्यक्ष गुलाम गौस, शांता खाखा, मगरिता खेस, फिरोज आलम, सोहैल अंसारी, सुषमा भेंगरा, अनीता नाग, जेम्स तोपनो, विक्टर कंडीर, सुंदरमनी हंस, ईंदुअन्ना हस्सा, राम तिड़ू, सांदु पूर्ति, अनमोल होरो आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

