खूंटी. लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर जिले में तैयारियां शुरू कर दी गयी है. शहर के छठ घाटों को साफ-सुथरा किया जा रहा है. शहर के छठ घाटों की सफाई के लिए नगर पंचायत के द्वारा सफाई कर्मियों को लगाया गया है. शहर में मुख्य रूप से राजा तालाब, साव तालाब, चौधरी तालाब, दादुल घाट, तजना नदी आदि स्थानों में छठ के अवसर पर व्रती अर्घ देते हैं. इसे देखते हुए सभी घाटों में दुर्गा पूजा के बाद से ही सफाई शुरू कर दी गयी थी. दीपावली के बाद फिर से सफाई की जा रही है. नगर पंचायत का दावा है कि छठ से पूर्व सभी घाटों को साफ-सुथरा कर लिया जायेगा. छठ को लेकर प्रशासन की ओर से अन्य प्रबंध भी किये जा रहे हैं.
शहर के तालाबों में जलस्तर अधिक है
इस साल की भारी बारिश के कारण शहर के सभी तालाबों में जलस्तर अधिक है. सभी तालाब पानी से लबालब भरे हुये हैं. जिसके कारण इस बार तालाब की गहराई थोड़ी अधिक है. इसे देखते हुए छठ के अवसर पर सुरक्षा-व्यवस्था के व्यापक इंतजाम करने की आवश्यकता है. हालांकि नगर पंचायत द्वारा गहरे पानी की मार्किंग करने के साथ-साथ गोताखोर की व्यवस्था हर वर्ष की जाती रही है.
लोगों ने भी शुरू की तैयारियां
छठ महापर्व को लेकर लोगों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. पूजन सामग्री सहित अन्य जरूरी सामानों की खरीदारी शुरू हो गयी है. वहीं बाजार में छठ को लेकर आवश्यक सामग्रियों की दुकानें भी लगने लगी हैं. जिनके घरों में व्रत है, उनके घर रिश्तेदार पहुंचने लगे हैं. बाहर प्रदेशों में रहनेवाले लोग भी अपने घर पहुंच रहे हैं.
नदियों-तालाबों के खतरनाक क्षेत्र की होगी घेराबंदी
शहर में लगने लगी छठ की पूजन सामग्रियों की दुकानें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

