रनिया. रनिया थाना क्षेत्र के लोहागढ़ा डाइर मेला में रविवार को ग्रामीणों की भीड़ ने थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल पर हमला कर दिया. जिसमें थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना लगभग साढ़े तीन बजे की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मेला के पीछे शराब की बिक्री हो रही थी. जिसे बंद कराने के लिए रनिया थाना प्रभारी गये थे. इसी क्रम में शराब की बिक्री कर रही महिलाओं ने उनके उपर लकड़ी की फराटी, डंडे और शराब की बोतल से हमला कर दिया. वहां मौजूद अन्य लोगों ने भी उन पर हमला कर दिया. जिसमें थाना प्रभारी के सिर में गंभीर चोट लगी है. घटना के बाद घायलावस्था में ही मंच पर आकर उन्होंने मेला को बंद करा दिया. इसके लिए पुलिस ने बल प्रयोग भी किया. इसके बाद वहां भगदड़ भी मच गयी और मेला स्थल खाली हो गया. वहीं घटना के बाद तोरपा इंस्पेक्टर अशोक कुमार अतिरिक्त बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने मामले की छानबीन की. फिलहाल घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है. उधर घायल थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल को रनिया सीएचसी पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज किया गया. जानकारी के अनुसार उनके सिर में टांके लगे हैं. इस संबंध में एसडीपीओ तोरपा ख्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि मेला में हड़िया-दारू की बिक्री हो रही थी. थाना प्रभारी ने शाम होने की बात कह कर मना करने गये थे. मना कर वे वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में हड़िया बेचने वाले और पीने वालों ने उन्हें घेर कर सिर पर वार कर दिया. जिसमें वे घायल हो गये.
स्लग ::: रनिया के लोहगढा डाइर मेला की घटना बेची जा रही थी शराब
शराब की बिक्री कर रही महिलाओं ने डंडे और शराब की बोतल से किया हमला
पुलिस पर हमले के बाद बंद कराया डाइर मेला, अतिरिक्त बल की तैनातीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

