खूंटी. सायको थाना क्षेत्र के सायको जिउरी मार्ग में तजना नदी पुल के पास पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मारंगहादा थाना क्षेत्र के लांदुपडीह गांव निवासी धनीराय मुंडा उर्फ सोमा मुंडा है. पुलिस ने उसके पास से चोरी की बजाज पल्सर 220 बाइक बरामद कर जब्त की है. इस संबंध में एसपी मनीष टोप्पो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उन्हें चोरी की बाइक के साथ सायको थाना में क्षेत्र में कुछ अपराधियों के विचरण करने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर सायको थाना क्षेत्र के सायको-जिउरी मार्ग में तजना नदी पुल में एंटी क्राइम चेकिंग लगायी गयी. जिसमें धनीराय मुंडा को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया. इस संबंध में सायको थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि जब्त बाइक रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र से चोरी कर उपयोग में लाया जा रहा था. आरोपी धनीराय मुंडा के खिलाफ पहले से भी अड़की थाना में प्राथमिकी दर्ज है. गिरफ्तारी अभियान में एसडीपीओ वरुण रजक, सायको थाना प्रभारी पुअनि प्रभात रंजन पांडेय, सअनि यदु उरांव, हवलदार प्रदीप संगा, सुभीत कुजूर, आरक्षी प्रकाश उरांव शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

