खूंटी. जिले में सहारा इंडिया सहित विभिन्न नन बैंकिंग और चिटफंड कंपनियों में लोगों की जमा पूंजी वापस करने की मांग को लेकर 31 अक्टूबर को खूंटी में झारखंड नवनिर्माण दल और नन बैकिंग कंपनी पीड़ित मंच खूंटी जिला के तत्वावधान में जुलूस प्रदर्शन किया जायेगा. इसे लेकर शुक्रवार को स्थानीय कचहरी मैदान में सुबह 11 बजे से जुलूस निकाला जायेगा. जो उपायुक्त कार्यालय तक जायेगा. इसमें सहारा इंडिया सहित विभिन्न कंपनियों में जमा किये गये पैसे का जल्द भुगतान करने की मांग की जायेगी. जुलूस में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के झारखंड प्रभारी सह झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह, सदस्य सुकरा मुंडा सहित अन्य मुख्य रूप से शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

