खूंटी. खूंटी के भूत गांव में सोहराई जतरा मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रंगारंग आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मारंगहादा थाना प्रभारी शंकर कुमार विश्वकर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने ग्रामवासियों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की. कहा कि ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति और एकता को मजबूत करते हैं. उन्होंने विशेष रूप से क्षेत्र के लोगों से अफीम की खेती जैसे अवैध कार्यों से दूर रहने की अपील किया. कहा कि अफीम की खेती न केवल कानूनी रूप से गलत है, बल्कि यह हमारे युवाओं और आनेवाली पीढ़ियों के भविष्य को भी अंधकारमय बना देती है. उन्होंने ग्रामीणों से सामूहिक रूप से इस बुराई को खत्म करने में प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान किया. मारंगहादा के मुखिया ने सोहराई पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला और ग्रामीणों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी. इस अवसर पर नागपुरी ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक मनमोहक गीतों की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का संचालन प्रकाश टुटी ने किया. मौके पर गांव के लोग तथा आसपास से आये हजारों ग्रामीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

