प्रतिनिधि, खूंटी.
छोटा नागपुरिया तेली उत्थान समाज की जिलास्तरीय बैठक 30 अक्तूबर को दोपहर दो बजे से महात्मा गांधी धर्मशाला में होगी. जिसमें जिला स्तरीय कमेटी का विस्तार और धर्मशाला निर्माण को लेकर चर्चा की जायेगी. साथ ही प्रत्येक गांव में जाति जनगणना पर विचार किया जायेगा. समाज के महामंत्री जितेंद्र कश्यप ने बताया कि जाति जनगणना के लिए फाॅर्म बन गया है. प्रत्येक गांव में कमेटी का विस्तार करते हुए जाति जनगणना की जायेगी. पिछड़ा वर्ग को आरक्षण में शून्य किया गया है. इसके आलोक में विशेष सर्वप्रथम कार्य गांव-गांव में जाति जनगणना की जायेगी. इसके बाद राज्य और केंद्र सरकार को लिखित आवेदन दिया जायेगा. विशेष कर पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग करना आवश्यक है. इस विषय पर विशेष चर्चा के लिए जिलाध्यक्ष शिवनारायण गंझू, देवेंद्र महतो, किशोर गंझू, महामंत्री जितेंद्र कश्यप, विक्रम राम, प्रफुल्ल राम, जिला कोषाध्यक्ष महादेव राम शामिल होंगे. उन्होंने बैठक में जिले के सभी पदधारी और सदस्यों से शामिल होने की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

