खूंटी. खूंटी के सोशल मीडिया क्रियेटर्स के लिए खूंटी क्रियेटर मीट 2025 का आयोजन किया जायेगा. यह कार्यक्रम 24 अक्टूबर को तोरपा रोड स्थित पीपल चौक स्थित चौधरी मिलन प्लेस में किया जायेगा. कार्यक्रम में सभी सोशल मीडिया क्रियेटर्स, यूट्यूबर, इंस्टाग्राम, ब्लॉगर, फोटोग्राफर और डिजिटल आर्टिस्ट हिस्सा लेंगे. वे अपने-अपने अनुभवों को साझा करेंगे और एक-दूसरे को सहयोग करेंगे. कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले क्रियेटर्स को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने के लिए गुलाब महतो, सुमित कुमार, आशुतोष, तनवीर आलम, सुमित मांझी, अमित, कुणाल, अमर बाबू, सियोन, सविता और अन्य जुटे हुये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

