21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध हथियार की खरीद-बिक्री करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़, खूंटी से हथियार के साथ तीन अरेस्ट, रांची के हैं सभी आरोपी

Illegal Arms: झारखंड की खूंटी पुलिस ने अवैध हथियार की खरीद-बिक्री करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. कर्रा थाना क्षेत्र से पुलिस ने हथियार के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी रांची के हैं. पुलिस ने इनके पास से हथियार, गोलियां, मैगजीन और मोबाइल बरामद किया है. इनकी निशानदेही पर रांची के डोरंडा से हथियार और कैश बरामद किए गए हैं. एसपी मनीष टोप्पो ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी.

Illegal Arms: खूंटी, चंदन कुमार-अवैध हथियार की खरीद-बिक्री करनेवाले गिरोह का खूंटी पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. कर्रा थाना क्षेत्र के कुलहुटु जंगल सड़क किनारे से पुलिस ने हथियार के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में रांची के जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के अपर हटिया मुस्लिम मोहल्ला निवासी यूनुस खान, अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू आजाद हिन्द नगर भट्टा मोहल्ला निवासी मो शमीम और डोरंडा थाना क्षेत्र के बाजार मोहल्ला निवासी इबरार आलम शामिल है. पुलिस को उनके पास से चार देसी पिस्टल, 44 गोली, 66 हजार 860 रुपये कैश, आठ मैगजीन और दो मोबाइल मिला है. एसपी मनीष टोप्पो ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी.

निशानदेही पर डोरंडा से हथियार और कैश बरामद


खूंटी एसपी मनीष टोप्पो ने पत्रकारों को जानकारी दी कि खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के कुलहुटु जंगल के पास अवैध हथियार की खरीद-बिक्री के लिए अपराधियों के जमा होने की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर तोरपा एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा की अगुवाई में छापेमारी की गयी और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी इबरार आलम की निशानदेही पर रांची के डोरंडा स्थित उसके घर से दो पिस्टल, पांच मैगजीन, 31 गोली और 52 हजार रुपये बरामद किए गए है.

ये भी पढ़ें: Urea Fertilizer Shortage: झारखंड के गढ़वा में यूरिया खाद की किल्लत से किसानों में आक्रोश, एनएच-75 किया जाम

छापेमारी में ये थे उपस्थित


छापेमारी में तोरपा एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा, तोरपा इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, रनिया थाना प्रभारी विकास जायसवाल, कर्रा थाना के पुअनि दीपक कांत कुमार, निषा कुमारी, सअनि संदीप मुंडा और सशस्त्र बल शामिल थे.

ये भी पढ़ें: झारखंड बीजेपी महिला मोर्चा ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से की मुलाकात, इन पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई की मांग

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel