22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड बीजेपी महिला मोर्चा ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से की मुलाकात, इन पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई की मांग

Jharkhand BJP Mahila Morcha: झारखंड बीजेपी महिला मोर्चा के शिष्टमंडल ने बुधवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगगवार से राजभवन में मुलाकात की और कांग्रेस भवन घेराव के दौरान पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा की गयी धक्कामुक्की और लाठीचार्ज की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो.

Jharkhand BJP Mahila Morcha: रांची-झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज बुधवार को प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा के एक शिष्टमंडल ने राजभवन में भेंट की. राज्यपाल को एक ज्ञापन समर्पित किया. इसमें एक सितंबर 2025 को रांची में आयोजित बीजेपी महिला मोर्चा की शांतिपूर्ण रैली में पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा की गयी धक्का-मुक्की और लाठीचार्ज पर कार्रवाई की मांग की गयी है. शिष्टमंडल ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कर कार्रवाई की मांग की.

पुरुष पुलिसकर्मियों ने की धक्का-मुक्की-बीजेपी महिला मोर्चा

झारखंड के राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनकी माताजी पर की गयी अभद्र टिप्पणी के विरोध में झारखंड बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा रैली निकाली गयी थी. महिला मोर्चा की नेता एवं कार्यकर्ता जब लोकतांत्रिक ढंग से रैली निकालते हुए रांची के कांग्रेस भवन का घेराव करने जा रही थीं, तभी पुलिस प्रशासन द्वारा बल प्रयोग किया गया. पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा महिला कार्यकर्ताओं से धक्का-मुक्की की गयी एवं लाठीचार्ज किया गया. इससे कई महिला कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आईं.

ये भी पढ़ें: Urea Fertilizer Shortage: झारखंड के गढ़वा में यूरिया खाद की किल्लत से किसानों में आक्रोश, एनएच-75 किया जाम

उच्चस्तरीय जांच कर हो कार्रवाई-बीजेपी महिला मोर्चा

प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा के शिष्टमंडल ने झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगगवार से इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने, दोषी पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई करने तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें: करमा के दिन सिमडेगा में हो गया हादसा, नाबालिग की मौत, 2 घायल, 9वीं का छात्र चला रहा था कार

ये भी पढ़ें: झारखंड का संस्कृत स्कूल, जहां मिड-डे-मील के लिए नहीं खरीदी जातीं सब्जियां, टीचर ने ऐसे बदल दी तस्वीर

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का एक गांव, जहां खेल-खेल में 150 युवाओं ने ली सरकारी नौकरी, फुटबॉल ने बदल दी तकदीर

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel