खूंटी. छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज की बैठक गुरुवार को स्थानीय महात्मा गांधी धर्मशाला में हुई. बैठक में जिला स्तरीय कमेटी का विस्तार करने के साथ-साथ तेली समाज धर्मशाला निर्माण को लेकर चर्चा की गयी. वहीं प्रत्येक गांव में जाति जनगणना को गति देने का निर्णय लिया गया. इसके लिए गांव स्तर पर कमेटी गठित कर जनगणना फार्म का वितरण करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला अध्यक्ष शिवनारायण गंझु ने कहा कि लगातार सभी सरकारों ने तेली समाज के लोगों के साथ छलावा किया है. ओबीसी आरक्षण को 27 प्रतिशत से शून्य करना समाज के साथ अन्याय है. प्रवक्ता लक्ष्मी नारायण प्रसाद ने कहा कि समाज को अब एकजुट होकर संगठित आंदोलन की दिशा में बढ़ने की आवश्यकता है. संरक्षक किशोर गंझु ने कहा कि समाज को वर्षों से उपेक्षित किया गया है. अब अधिकारों के लिए ठोस कदम उठाना जरूरी है. महामंत्री जितेंद्र कश्यप ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए जल्द ठोस निर्णय लेना होगा. बैठक में पिछड़ा वर्ग आरक्षण को बहाल करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार को आवेदन देने का निर्णय लिया गया. मौके पर सचिव महादेव राम, विक्रम राम, प्रफुल्ल राम, जीवधन राम, विकास कुमार महतो, दुर्गा राम, रामपति राम, गंदूरा गंझू, देवेंद्र महतो, महावीर महतो सहित अन्य उपस्थित थे.
छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज की बैठक में प्रत्येक गांव में जाति जनगणना को गति देने का निर्णयB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

