खूंटी. जिले में सोमवार को पूरे धूमधाम के साथ दीपावली मनायी गयी. लोगों ने सुबह घर, दुकान और अपने प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई कर विधिवत लक्ष्मी-गणेश की पूजा की. पूरे दिन और रात में पूजा का दौर चलता रहा. शाम होने के बाद लोगों ने अपने घरों को रंगीन रोशनियों से सजाया. वहीं दीये जला कर दीपावली मनायी. इस अवसर पर लोगों ने खूब पटाखे छोड़े और आतिशबाजियां की. पूरा शहर पटाखों की आवाज से रात भर गूंजता रहा. शहर से लेकर गांवों तक दीपावली की धूम रही. बड़े से लेकर छोटे तक पूरे उत्साह के साथ त्योहार मनाया. दीपावली के मौके पर लोगों ने अपने घरों के बाहर और अंदर रंगोली बनायी. मीठे और लजीज पकवान बनाये तथा एक-दूसरे को खिलाया. दीपावली को लेकर पूरे शहर में उत्साह का माहौल रहा. वहीं दिन भर बाजार में लोग खरीदारी करते रहे. सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस की टीम गश्त लगाती रही. खबर लिखे जाने तक दीपावली में किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी. दीपावली के मौके पर शहर के कई जगहों पर काली पूजा का भी आयोजन किया गया. शहर के भगत सिंह चौक में पंडाल बना कर मां काली की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. वहीं मुरहू सहित अन्य स्थानों में भी काली पूजा की गयी.
खूब बिकी गेंदा फूल की माला
दीपावली को लेकर बाजार में गेंदा फूल से बनी माला की खूब बिक्री हुई. जबकि इस बार काफी महंगे दाम पर माला की बिक्री हुई. बाजार में गेंदा फूल की माला 50 रुपये से 75 रुपये प्रति माला की दर से बिक्री हुई. इसके अलावा कमल फूल, मिट्टी के दीये, तेल, पटाखे, लड्डू, मिठाई सहित अन्य सामानों की भी खूब बिक्री हुई.
मंगलवार को भी मनी दीपावली
खूंटी जिले के अधिकांश हिस्से में दो दिनों तक दीपावली मनाते है. मंगलवार को भी जिले में दीपावली मनायी गयी. दूसरे दिन भी दीये जलाये गये और पटाखे छोड़े गये. मंगलवार को भी लोगों ने त्योहार का आनंद उठाया.
रनिया में दीपावली को लेकर रहा उत्साह
रनिया. रनिया सहित आसपास के गांव में धूमधाम से दीपावली का पर्व मनाया गया. लोगों ने अपने-अपने घर, खेत, खलियान, दुकान, प्रतिष्ठान आदि में दीये जलाये. घर में लजीज पकवान खाये. वही एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी. लोग अपने-अपने घरों में लक्ष्मी-गणेश सहित देवी सरस्वती, महाकाली, कुबेर महाराज की पूजा कर अपने जीवन में यश, वैभव, सुख-शांति और खुशियों की कामना की. गांव में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की.
स्लग :::: शहर से लेकर गांवों तक पर्व की धूम, महिलाओं ने सजायी रंगोली
घरों में लक्ष्मी-गणेश सहित देवी सरस्वती, महाकाली, कुबेर महाराज की हुई पूजा
गेंदा फूल की माला 50 रुपये से 75 रुपये प्रति माला की दर से बिकीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

