खूंटी. उपायुक्त कार्यालय कक्ष में शनिवार को उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में पीएम-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में उपायुक्त ने पीएम-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में स्वीकृत कुल 28 स्वास्थ्य उपकेंद्र योजनाओं की भौतिक प्रगति की समीक्षा की. जिसमें एनआरईपी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 28 योजनाओं में से 14 योजनाओं को पूरा कर ली गयी है. तीन योजनाएं उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार स्थगित हैं. उपायुक्त ने शेष दो योजनाओं को 15 नवंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं शेष योजनाओं में स्थल चयन और आवश्यक प्रक्रियात्मक कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं गुणवत्ता और समय का ध्यान रखने के लिए कहा. मौके पर उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, सिविल सर्जन डॉ. नागेश्वर मांझी, जिला योजना पदाधिकारी कुंदन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

