प्रतिनिधि, खूंटी.
झारखंड नवनिर्माण दल और ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच खूंटी के तत्वावधान में शुक्रवार को खूंटी में कचहरी मैदान से जुलूस निकाला गया. जुलूस उपायुक्त कार्यालय जाकर सभा में तब्दील गयी. जुलूस के माध्यम से सहारा इंडिया, एपीलाइन, पल्स सहित अन्य नन बैंकिंग कंपनियों में लोगों के जमा राशि का भुगतान कराने की मांग की गयी. सभा के बाद प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा गया. सभा में केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार सहारा इंडिया, एपीलाइन, पल्स समेत दर्जनों कंपनी में जमा पैसे भुगतान के प्रति गंभीर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जल्द भुगतान नहीं होने पर सभी प्रखंड मुख्यालय में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के सात-आठ दिसंबर को नयी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने की अपील की. केंद्रीय समिति के वरिष्ठ सदस्य सुकरा मुंडा ने खूंटी में सभी कंपनियों में जमाकर्ताओं की सूची तैयार कर भुगतान करने की मांग सरकार से की. मौके पर जिला प्रभारी प्रेमचंद तिग्गा, रोपणी देवी, छत्रपाल सिंह, आनंद साहू, नाथनियल कंडीर, बसंत उरांव, बिरसा उरांव, चौना धान, सुनील हीरो, गोयंदो महतो, इस्लाम अंसारी, संजय भेंगरा, अजय साहू, सविता देवी, मंजू उरांव, प्रमिला देवी, हेमा देवी, रेखा देवी, कमला देवी, लक्ष्मी देवी, चंपू टोपनो, मुन्नी देवी, दुलेश्वरी देवी आदि उपस्थित थे.फोटो- सहारा इंडिया सहित अन्य कंपनियों में जमा राशि वापस करने की मांग को लेकर जुलूस निकालते लोग.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

