कर्रा. कर्रा थाना क्षेत्र के छोटका छाता में पत्नी के साथ अवैध संबंध को लेकर बड़े भाई ने चचेरे छोटे भाई की कुदाल से वार कर हत्या कर दी. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी मंगरा मुंडा ने कर्रा थाना में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. जानकारी के अनुसार उसकी पत्नी के साथ उसके चचेरे भाई कोपया धान का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसे लेकर उनके बीच फोन पर कहासुनी हो रही थी. इसके बाद कोपया धान अपनी बाइक में सवार होकर मंगरा मुंडा के खेत में उसके पास चला गया. जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई होने लगी. इसी क्रम में मंगरा ने खेत में रखे कुदाल से कोपया के सिर पर वार कर दिया. जिसमें गंभीर रूप से घायल होने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद वह अपने भाई चामा धान के साथ कर्रा थाना में जाकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं घटना की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. रविवार को शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

