खूंटी.
समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025-26 के आयोजन व परीक्षा केंद्रों के चयन को लेकर चयन समिति की बैठक हुई. जिसमें उपायुक्त ने समिति के सदस्यों के साथ परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के संबंध में विभागीय दिशा-निर्देश के अनुसार चर्चा की. उन्होंने जिले में अवस्थित विद्यालयों की सूची दी गयी. जिसमें समिति ने वर्ष 2024-25 के परीक्षा केंद्रों की सूची का भी अवलोकन किया. बैठक में परीक्षा केंद्र के लिए स्कूलों का सत्यापन करने का निर्णय लिया गया. सत्यापित सूची प्राप्त होने के पश्चात समिति की बैठक पुनः आहूत कर परीक्षा केंद्र की सूची को अंतिम रूप देने का निर्णय लिया गया. बैठक में एसडीपीओ, डीईओ सहित सांसद और विधायक प्रतिनिधि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

