10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू, खरना आज

नहाय-खाय के साथ जिले में चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो गयी.

खूंटी. नहाय-खाय के साथ जिले में चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो गयी. शनिवार को व्रतियों ने स्नान-ध्यान कर व्रत का संकल्प लिया. देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर चावल, दाल और कद्दू की सब्जी तैयार कर भगवान को अर्पित किया. इसके बाद व्रतियों ने प्रसाद के रूप में इसे ग्रहण किया. इसके अलावा घर के सदस्य, हित-दोस्त और रिश्तेदारों के बीच भी प्रसाद का वितरण किया गया. रविवार को छठव्रती खरना करेंगे. पूरे दिन उपवास रह कर व्रती सूर्यास्त के बाद पूजा-अर्चना करेंगे. भगवान को खीर-रोटी, केला सहित अन्य नैवेद्य अर्पित कर ध्यान करेंगे. इसके बाद स्वयं प्रसाद ग्रहण कर लोगों के बीच प्रसाद का वितरण करेंगे. इसी के साथ व्रतियों का 36 घंटे का उपवास शुरू हो जायेगा. सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को और मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित किया जायेगा. छठ महापर्व के शुरू होते ही लोग भक्ति में डूब गये हैं. शहर के विभिन्न मोहल्लों में छठ गीत गाये और बजाये जा रहे हैं. लोग स्वच्छता सहित अन्य नेग-नियम का पालन कर रहे हैं.

तैयार है छठ घाट, व्रतियों का है इंतजार

शहर के सभी छठ घाट तैयार कर लिये गये हैं. नगर पंचायत के द्वारा सभी घाटों की साफ-सफाई के साथ-साथ रंगाई पुताई की जा रही है. इसके अलावा व्रतियों तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के इंतजाम किये जा रहे हैं. शहर के साव तालाब, राजा तालाब, चौधरी तालाब, नया तालाब, दादुल घाट, तजना नदी में व्रती व श्रद्धालु अर्घ अर्पित करेंगे. इसे देखते हुए सभी जगहों पर सभी बुनियादी सुविधाएं दी जा रही है.

बाजार में खूब बिकी पूजन सामग्री

शहर में तथा आसपास के क्षेत्र में काफी संख्या में लोग छठ पर्व करते हैं. इसे देखते हुए शहर में शनिवार को भी प्रसाद, फल, पूजन सामग्री, सूप-दउरा सहित अन्य सामानों की दिनभर बिक्री हुई. बाजार में पूरे दिन चहल-पहल बनी रही.

पुलिस की तैनाती की मांग

भव्य क्लब काली पूजा समिति भगत सिंह चौक ने एसडीओ को ज्ञापन सौंप कर छठ पर्व के अवसर पर शहर के सड़कों में छठ पूजा के दौरान सुबह और शाम पुलिस बल को तैनात करने की मांग की है. समिति के जितेंद्र कुमार पांडेय ने सड़कों में जल का छिड़काव करने की मांग की है.

मुरहू के छठ घाटों का किया निरीक्षण

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो ने शनिवार को मुरहू के छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने घाटों की साफ-सफाई व्यवस्था पर संतोष जताया. वहीं व्रतियों के लिए सभी सुविधाएं बहाल करने की मांग की. मौके पर सुरेश अकेला, दिलीप गुप्ता, राम हरि साहू, संजय गुप्ता, बबलू खान, अषोक महतो, अशोक कुमार, सुनील प्रसाद, मिथिलेश ठाकुर, लक्ष्मी साहू आदि उपस्थित थे.

रनिया में बीडीओ और थाना प्रभारी ने चलाया सफाई अभियान

रनिया. छठ महापर्व को लेकर शनिवार को रनिया ब्लॉक चौक में सफाई अभियान चलाया गया. अभियान में रनिया बीडीओ प्रषांत डांग और थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल स्वयं हाथ में झाड़ू और बेलचा लेकर सफाई की. वहीं उन्होंने छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने छठ के दौरान चौक और सड़कों में गंदगी नहीं करने की अपील की. कहा कि यह महापर्व बड़े ही श्रद्धा और निष्ठा के साथ मनाया जाता है. सभी वर्ग इस पर्व को सफल आयोजन में सहभागिता निभायें. अभियान में जिला परिषद सदस्य बीरेन कंडुलना, चंदन चौधरी, दिनेश नाग, आकाश साहू, बालेश्वर नाग, पीयूष गुड़िया, सीताराम नाग, डेविड सहित अन्य उपस्थित थे.

स्लग ::: छठ गीतों से भक्तिमय हुआ शहर, नेम-नियम का हो रहा पालन

शहर के साव तालाब, राजा तालाब, चौधरी तालाब, नया तालाब, दादुल घाट, तजना नदी में जुटेंगे श्रद्धालुB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel