खूंटी. आत्मा के तत्वावधान में कार्यालय सभागार में नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल सीड्स योजना के अंतर्गत गुरुवार को जिले में तिलहन फसलों, विशेषकर सरसों की खेती को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग कृषि विज्ञान केंद्र खूंटी द्वारा प्रदान किया गया. प्रशिक्षण के तकनीकी सत्र में कृषकों ने तेलहन फसलों के साथ-साथ अन्य फसलों की खेती से जुड़ी जिज्ञासाओं का वैज्ञानिकों ने समाधान किया. वहीं उन्हें इन विषयों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. इससे पहले जिला कृषि पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आत्मा ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

