खूंटी. लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारियों में जिला प्रशासन भी जुटा हुआ है. उपायुक्त आर रॉनिटा ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में छठ की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने जिले के प्रमुख छठ घाटों में सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, नदी और तालाब घाटों की साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, मेडिकल रिस्पॉन्स टीम की उपलब्धता, गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति, यातायात ट्रैफिक व्यवस्था तथा विधि-व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने छठ घाटों में बैरिकेडिंग, उचित लाइटिंग और अग्नि सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, संवेदनशील घाटों पर गोताखोरों की टीम को तैनात करने, नगर पंचायत द्वारा वार्ड स्तर पर व्यापक साफ-सफाई सुनिश्चित करने, एंबुलेंस, प्राथमिक उपचार और मेडिकल टीम की व्यवस्था करने, निर्बाध बिजली आपूर्ति करने तथा सभी छठ घाटों में प्रकाश की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. वहीं नगर पंचायत अंतर्गत स्थापित सीसीटीवी को सक्रिय रखने के लिए कहा. उपायुक्त आर रॉनिटा ने कहा कि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दें. उन्होंने अधिकारियों को छठ घाट का निरीक्षण कर व्यापक इंतजाम करने के लिए कहा. मौके पर एसपी मनीष टोप्पो, एसडीओ दीपेश कुमारी, अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा, डीसीएलआर अरविंद कुमार, सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत खूंटी, कार्यपालक अभियंता विद्युत, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.
स्लग ::: छठ की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, डीसी ने की समीक्षा
छठ घाटों में बैरिकेडिंग, लाइटिंग की व्यवस्था रखने का दिया निर्देश
नगर पंचायत अंतर्गत स्थापित सीसीटीवी को सक्रिय रखने को कहाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

