नौ साल की दीपा पिंगुवा प्राथमिक विद्यालय बुरूईकुटी की छात्रा
Advertisement
बच्ची के गले व सिर में गंभीर चोट पहले गला घांेटा फिर पत्थर से सिर कुचला गया
नौ साल की दीपा पिंगुवा प्राथमिक विद्यालय बुरूईकुटी की छात्रा पिता राजमिस्त्री, मां मजदूरी का करते हैं काम, घटना के दिन दोनों गये थे बाजार चाईबासा : मझगांव थाना के बुरूईकुटी गांव के मर्चापी टोला के विश्वनाथ पिंगुवा की नौ साल की बच्ची दीपा पिंगुवा की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी है. दीपा की […]
पिता राजमिस्त्री, मां मजदूरी का करते हैं काम, घटना के दिन दोनों गये थे बाजार
चाईबासा : मझगांव थाना के बुरूईकुटी गांव के मर्चापी टोला के विश्वनाथ पिंगुवा की नौ साल की बच्ची दीपा पिंगुवा की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी है. दीपा की हत्या कर उसके शव को गांव से करीब 500 मीटर दूर जंगल में एक नाला के नीचे फेंक दिया गया था. पुलिस बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या करने का संदेह जता रही है. बच्ची के गले व सिर में गंभीर चोट के निशान पाये गये हैं. संभावना जतायी जा रही है कि पहले बच्ची की गला दबाकर हत्या की गयी. इसके बाद पहचान छिपाने की नीयत से चेहरे पर पत्थर से वार किया गया है. बच्ची प्राथमिक विद्यालय बुरूईकुटी में कक्षा तीन में पढ़ती थी. हत्या के समय भी बच्ची स्कूल ड्रेस में थी.
बच्ची के शव के कुछ दूरी पर उसकी कमीज पड़ी हुई थी. पास में ही उसका चप्पल बिखरा था. बच्ची के कमर से ऊपर के हिस्से में कोई कपड़ा नहीं था. बच्ची का शव चार से पांच दिन तक नाला में ही पड़े रहने की संभावना जतायी जा रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. रविवार को पुलिस पोस्टमार्स्टम के लिए छात्रा के शव को चाईबासा भेजेगी. पोस्टमार्स्टम के बाद ही पूरी तरह से हत्या की गुत्थी सुलझेगी.
दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
चरवाहों ने देखा बच्ची का शव
शनिवार की शाम जंगल से वापस चरवाहा अपने घर जा रहे थे. इसी बीच चरवाहों ने नाला में पड़ी हुई बच्ची को देखा. चरवाहों ने इसकी सूचना ग्रामीण मुंडा रवींद्र पिंगुवा को दी. सूचना पाकर मुंडा ग्रामीणों के साथ घटना स्थल पर गये. वहां जाकर देखा तो बच्ची मृत पड़ी थी. उसका कमीज कहीं और तथा चप्पल कहीं और पड़ा था. बच्ची की शिनाख्त विश्वनाथ पिंगुवा की बेटी दीपा के रूप में की गयी. इसके बाद मुंडा ने इसकी सूचना मझगांव थाना को दी.
बुरूईकुटी नाला से कक्षा तीन की छात्रा का शव बरामद किया गया है. छात्रा के गले व सिर में गंभीर चोट के निशान मिले हैं. खून भी लगा है. प्रथम दृष्टया बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या प्रतीत होता है. लेकिन, मामले का पूरी तरह से खुलासा पोस्टमार्स्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा.
आनंद किशोर प्रसाद, थाना प्रभारी मझगांव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement