Advertisement
झापा ही करेगी जल, जंगल व जमीन की रक्षा
पार्टी का महाधिवेशन आठ-नौ जनवरी को खूंटी में होगा खूंटी : झारखंड पार्टी की बैठक शुक्रवार को कार्यकारी अध्यक्ष सोमा मुंडा की अध्यक्षता में हुई. इसमें पार्टी का केंद्रीय महा अधिवेशन आठ-नौ जनवरी को खूंटी में करने का निर्णय लिया गया. प्रधान महासचिव अशोक भगत ने कहा कि झापा ही ऐसी एकमात्र पार्टी है, जो […]
पार्टी का महाधिवेशन आठ-नौ जनवरी को खूंटी में होगा
खूंटी : झारखंड पार्टी की बैठक शुक्रवार को कार्यकारी अध्यक्ष सोमा मुंडा की अध्यक्षता में हुई. इसमें पार्टी का केंद्रीय महा अधिवेशन आठ-नौ जनवरी को खूंटी में करने का निर्णय लिया गया. प्रधान महासचिव अशोक भगत ने कहा कि झापा ही ऐसी एकमात्र पार्टी है, जो जल, जंगल व जमीन की रक्षा कर सकती है. आनेवाला दिन झापा का होगा.
महाअधिवेशन में झारखंड के आर्थिक, सामाजिक व राजनैतिक बिंदुअों पर चर्चा की जायेगी. संगठन के सशक्तीकरण को लेकर ठोस निर्णय लिये जायेंगे. बैठक में महा अधिवेशन को सफल बनाने के लिए जिला कमेटी को विशेष जिम्मेवारी दी गयी. तैयारी की बाबत सिरिल हंस को संयोजक जबकि पौल भेंगरा, मदन गौंझू, हेरमन टोप्पो, सुरेश महतो, बद्री साहू, जावेद पासा, अर्पणा हंस, प्रेमलता केरकेट्टा, अमृता मुंडा, निरल तोपनो, विजय गुड़िया, निरंजन भगत, योगेश वर्मा, जुनैद अहमद, फ्रेंकलिन धान, शमशाद अंसारी, पवन कुमार, कृष्णा साहू, जयलाल तोपनो, समड़ोम तोपनो आयोजन समिति के सदस्य बनाये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement