Advertisement
पलायन रोकने में आगे आये समाज
समाज में मानव व्यापार करनेवालों की पहचान होनी चाहिए. पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा. खूंटी : सिंदुआर टोला ग्रामोदय विकास विद्यालय के तत्वावधान में मंगलवार को स्थानीय राजस्थान भवन में सुरक्षित पलायन और गतिशीलता विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त वी भास्करन व विशिष्ट अतिथि श्रम […]
समाज में मानव व्यापार करनेवालों की पहचान होनी चाहिए. पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा.
खूंटी : सिंदुआर टोला ग्रामोदय विकास विद्यालय के तत्वावधान में मंगलवार को स्थानीय राजस्थान भवन में सुरक्षित पलायन और गतिशीलता विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त वी भास्करन व विशिष्ट अतिथि श्रम अधीक्षक एतवारी महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का उदघाटन किया.
डीडीसी ने कहा कि सिर्फ कानून से पलायन पर रोक लगाना संभव नहीं है. इसके लिए समाज के सभी लोगों का सहयोग और जागरूकता जरूरी है. उन्होंने कहा कि समाज पलायन को रोकने में अहम भूमिका निभाये. रोजगार के लिए व्यस्कों का स्वेच्छा से एक से दूसरी जगह पलायन करना अपराध नहीं है, पर कोई नाबालिग कहीं जाता है, तो यह कानूनन गलत है. डीडीसी ने कहा कि जो लोग रेसक्यू करा कर लाये गये हैं, वैसे लोगों को प्रशासन द्वारा इंदिरा आवास व रोजगार सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करायी जाती है. उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने गांव या आसपास के लोगों के गायब होने की कोई सूचना हो तो उसे पुलिस को जरूर दें.
पलायन में जिला नंबर वन: आराधना सिंह : एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी आराधना सिंह ने कहा कि पलायन के मामले में खूंटी जिला अब भी अव्वल है. उन्होंने कहा कि दिल्ली, राजस्थान सहित दूसरे राज्यों से कई लोगों काे रेसक्यू कर पुलिस उन्हें लायी है. कहा कि समाज में मानव व्यापार करनेवालों की पहचान होनी चाहिए. पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा. श्रम अधीक्षक एतवारी महतो ने कहा कि श्रम विभाग द्वारा पीड़ितों को हरसंभव सहायता दी जाती है.
छुड़ाये लोगों के लिए विभाग द्वारा प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाती है, ताकि वे अपना रोजगार शुरू कर सकें. मौके पर अधिवक्ता बीएस नाग और राजेश कुमार ने मानव व्यापार के कानूनी पहलुओं से लोगों को अवगत कराया. कार्यशाला में आली संस्था की स्टेट हेड रेश्मा सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन सिंदुआर टोला ग्रामोदय विकास विद्यालय के राजेन कुमार ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement