Advertisement
प्रभु यीशु पर आस्था रखें, बरसेंगे आशीष
यीशु मेरा सहारा मिनिस्ट्री के तत्वावधान में आयोजित सुसमाचार का आयोजन खूंटी : यीशु मेरा सहारा मिनिस्ट्री के तत्वावधान में आयोजित सुसमाचार का आयोजन खूंटी में चल रहा है. मंगलवार को दूसरे दिन मुख्य वक्ता भाई जेम्स धान ने कहा कि सभी विश्वास, आशा और प्रेम से जीना सीखें. दुख के समय प्रभु को याद […]
यीशु मेरा सहारा मिनिस्ट्री के तत्वावधान में आयोजित सुसमाचार का आयोजन
खूंटी : यीशु मेरा सहारा मिनिस्ट्री के तत्वावधान में आयोजित सुसमाचार का आयोजन खूंटी में चल रहा है. मंगलवार को दूसरे दिन मुख्य वक्ता भाई जेम्स धान ने कहा कि सभी विश्वास, आशा और प्रेम से जीना सीखें. दुख के समय प्रभु को याद करो. सारे दुखाें का निवारा हो जायेगा.
जब आप यीशु मसीह पर आस्था रखेंगे तो दूसरों के सुख-दुख का सहभागी बनेंगे. प्रभु यीशु का आशीष बेशक सबों पर बरसता रहेगा. उन्होंनेसभी दीन-दुखियों के लिए प्रार्थना की. कई लोगों ने साक्ष्य दिया कि उनकी लंबी बीमारी दूर हो गयी. इससे पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन भाई नवीन(खड़गपुर) एवं तुलसी तोपनो ने संयुक्त से रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. कोयर दल ने गीत की प्रस्तुति की. मौके पर सुमंजन तिड़ू, योगश वर्मा, योगेश शर्मा, फ्रेंकली धान, दिलवर भास्कर, जीदन धान, सुडील व अन्य मसीही मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement