Advertisement
किशोरों से जुड़े मामलों के निष्पादन में आयेगी तेजी
खूंटी : सिविल कोर्ट परिसर में किशोर न्याय बोर्ड का उदघाटन शुक्रवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विपिन बिहारी ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीडीजे ने कहा कि खूंटी में किशोर न्याय बोर्ड का गठन होने से इससे संबंधित मामलों के निष्पादन में तेजी आयेगी. उन्होंने कहा कि किशोर न्याय बोर्ड को […]
खूंटी : सिविल कोर्ट परिसर में किशोर न्याय बोर्ड का उदघाटन शुक्रवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विपिन बिहारी ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीडीजे ने कहा कि खूंटी में किशोर न्याय बोर्ड का गठन होने से इससे संबंधित मामलों के निष्पादन में तेजी आयेगी.
उन्होंने कहा कि किशोर न्याय बोर्ड को और मजबूत व क्रियाशील बनाने की जरूरत है. मौके पर अपर सत्र न्यायायुक्त सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तरुण कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी राजेश कुमार, रवि प्रकाश तिवारी, सुशीला सोरेंग, अधिवक्ता रमेश जायसवाल, मिलन दास, मुकुल पाठक, कविता कुमारी, ममता सिंह, महेंद्र सिंह, अनमोल सुरीन, गौतम सेनगुप्ता सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे. शुक्रवार को ही झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीएन पटेल ने हाइकोर्ट में राज्य के कई जिलों में किशोर न्याय बोर्ड का ऑन लाइन उदघाटन किया.
बाल लोक अदालत में 18 मामलों का निष्पादन
किशोर न्याय बोर्ड के उदघाटन के बाद कोर्ट परिसर में आयोजित बाल लोक अदालत में 18 मामलों का निष्पादन करते हुए 18 नाबालिगों को रिहा किया गया. इनमें जुबेनाइल के आठ व चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के 10 मामले शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement