Advertisement
वाहन नहीं चले दुकानें रही बंद
माओवादी बंदी खूंटी. भाकपा माअोवादियों द्वारा आहूत बंद का जिला मुख्यालय सहित कस्बाई व ग्रामीण इलाकों में व्यापक असर देखा गया. सुबह से ही दुकानें व व्यापारिक प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप आदि बंद रहे. बंद के कारण यात्री व व्यावसायिक वाहनों का परिचालन ठप रहा. इसके कारण आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. तोरपा, […]
माओवादी बंदी
खूंटी. भाकपा माअोवादियों द्वारा आहूत बंद का जिला मुख्यालय सहित कस्बाई व ग्रामीण इलाकों में व्यापक असर देखा गया. सुबह से ही दुकानें व व्यापारिक प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप आदि बंद रहे. बंद के कारण यात्री व व्यावसायिक वाहनों का परिचालन ठप रहा. इसके कारण आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
तोरपा, कर्रा, मुरहू सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में बैंक, डाकघर आदि भी बंद रहे. वाहनों का परिचालन ठप रहने से रांची-खूंटी, खूंटी-चाईबासा सहित अन्य सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा. रांची, सिमडेगा, चक्रधरपुर व समेत अन्य जगहों के लिए एक भी बसें नहीं चली. कोर्ट, स्कूल-कॉलेज खुले रहे पर उपस्थिति अपेक्षाकृत कम रही. सुरक्षा के बाबत पुलिस की सघन गश्त पूरे दिन जारी थी. एसडीपीओ रणवीर सिंह स्वयं सदल-बल गश्त करते दिखे. प्रखंडों में भी बंद का व्यापक असर रहा.
बंद असरदार : बुंडू सहित पंचपरगना क्षेत्र में बंद असरदार रहा. रांची-टाटा रोड में नगण्य बसें चली. दुकान, स्कूल व बैक बंद रहे. बंद को लेकर पुलिस सक्रिय रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement