Advertisement
जवरा की शहादत बेकार नहीं जायेगी
लघु उद्योग भारती ने शहीद जवरा मुंडा के परिजनों को किया सम्मानित खूंटी : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अनुषंगी इकाई लघु उद्योग भारती की आदित्यपुर, जमशेदपुर इकाई ने कश्मीर के उड़ी में शहीद हुए मुरहू थाना के मेराल निवासी जवरा मुंडा की पत्नी को एक लाख का चेक सौंंपा. उद्योग भारती की आदित्यपुर इकाई […]
लघु उद्योग भारती ने शहीद जवरा मुंडा के परिजनों को किया सम्मानित
खूंटी : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अनुषंगी इकाई लघु उद्योग भारती की आदित्यपुर, जमशेदपुर इकाई ने कश्मीर के उड़ी में शहीद हुए मुरहू थाना के मेराल निवासी जवरा मुंडा की पत्नी को एक लाख का चेक सौंंपा. उद्योग भारती की आदित्यपुर इकाई के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने शहीद जवरा मुंडा की मां सलोमी धनवार और पत्नी झींगी देवी को प्रशस्ति पत्र और शाॅल ओढ़ा कर सम्मानित किया. लघु भारती उद्योग के सदस्यों ने आर्थिक मदद के रूप में एक लाख रुपये का चेक शहीद की विधवा को सौंपा. मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अध्यक्ष रूपेश कटरियार ने कहा कि झारखंड शहीदों की धरती है.
देश के लिए आत्म उत्सर्ग करनेवालों की कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि जब भी देश को जरूरत होगी, एक-एक नौजवान अपने प्राणों की आहुति देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि शहीद जवरा मुंडा की शहादत बेकर नहीं जायेगी, बल्कि सदियों तक झारखंड के लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी. भाजपा के जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो ने कहा कि खूंटी जिला में देश के लिए अपने प्राणों की बलि देनेवालों की फेहरिस्त है.
भगवान बिरसा मुंडा से लेकर जवरा मुंडा तक कई लोगों ने देश के लिए प्राण न्योछावर किये हैं. उन्होंने कहा कि शहीद के परिजनों को सरकार के साथ ही भाजपा द्वारा हरसंभव मदद दी जायेगी. मौके पर जिले के कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्र गागराई, जिला कल्याण पदाधिकारी नीलम सोरेंग, कार्यपालक दंडाधिकारी यामिनीकांत, मुरहू की प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशमा लकड़ा, सीओ रश्मि लकड़ा, प्रशिक्षु समाहर्ता मो मोदस्सर, देवाशीष टोप्पो, प्रताप मिंज, शदां नुसरत, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, उद्योग भारती के शंभु जायसवाल, एस धर्मराजन, उत्तम चौधरी, संजय शर्मा, बबलू जायसवाल, प्रदीप विजय श्रीवास्तव, कौशिक धारा, नंदन राजा, नीरू सिंह, राजू महतो, उमा महेश्वर, देवव्रत सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement