13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्रा : आंदोलनकारियों को किया जा रहा चिह्नित

कर्रा : कर्रा प्रखंड स्थित मनरेगा भवन में बुधवार को झारखंड/वनांचल आंदोलनकारी चिह्नितीकरन के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आयोग के सदस्य डाॅ देवशरण भगत ने झारखंड/ वनांचल आंदोलनकारी कर्रा प्रखंड का स्वागत किया. कहा कि सरकार आंदोलनकारियों को चिह्नित कर सम्मानित करने के लिए प्रतिबद्ध है. […]

कर्रा : कर्रा प्रखंड स्थित मनरेगा भवन में बुधवार को झारखंड/वनांचल आंदोलनकारी चिह्नितीकरन के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आयोग के सदस्य डाॅ देवशरण भगत ने झारखंड/ वनांचल आंदोलनकारी कर्रा प्रखंड का स्वागत किया. कहा कि सरकार आंदोलनकारियों को चिह्नित कर सम्मानित करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी निमित्त आयोग के सदस्यों ने निर्णय लिया कि आपके द्वार कार्यक्रम चला कर आंदोलनकारी के पास जाकर योग्य आंदोलनकारी को चिह्नित किया जाये. ताकि एक भी आंदोलनकारी न छुटे और गलत का नाम न जुटे. जिसकी शुरुआत खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड से की जा रही है. यह कार्यक्रम युद्धस्तर पर पूरे प्रदेश में चलाया जायेगा. मैं स्वयं आंदोलनकारी हूं. अलग राज्य के लिए लंबी लड़ाई लड़ा हूं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोग के सदस्य सुनील फकीरा कच्छप ने कहा कि आंदोलनकारी को उचित सम्मान दिलाना मेरा परम दायित्व है. सरकार कृत संकल्पित है.
आंदोलनकारियों को आयोग की ओर से न्याय मिलेगा, यह सुनिश्चित है. इस प्रखंड में कुल 208 आवेदक हैं. सभी से आग्रह है कि अपनी दावेदारी के लिए साक्ष्य प्रस्तुत करें. मौके पर आयोग की ओर से रोहित कुमार, आप्त सचिव पुष्कर महतो, आलोक श्रीवास्तव, कर्रा बीडीओ प्रभात रंजन चौधरी, सीओ बिपिन दुबे, प्रमुख राॅयल बाखला के अलावे दर्जनों आंदोलनकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें