Advertisement
वज्रपात से छह लोग घायल
पिपरवार : थाना क्षेत्र के जिबनातरी गांव में सोमवार शाम वज्रपात की चपेट में आकर महिला समेत चार बच्चे व एक युवक घायल हो गये. सभी घायल बालूमाथ थाना क्षेत्र के शेरेगड़ा व केरेडारी थाना क्षेत्र के सलगा गांव निवासी हैं. वे सभी जिउतिया मेला देख कर कल्याणपुर से अपने रिश्तेदार जिबनातरी निवासी मनोज गंझू […]
पिपरवार : थाना क्षेत्र के जिबनातरी गांव में सोमवार शाम वज्रपात की चपेट में आकर महिला समेत चार बच्चे व एक युवक घायल हो गये. सभी घायल बालूमाथ थाना क्षेत्र के शेरेगड़ा व केरेडारी थाना क्षेत्र के सलगा गांव निवासी हैं. वे सभी जिउतिया मेला देख कर कल्याणपुर से अपने रिश्तेदार जिबनातरी निवासी मनोज गंझू के यहां आये थे. खाना खाकर सभी एक साथ बैठे हुए थे, तभी वज्रपात हुआ. बेहोशी की हालत में सभी घायलों को बचरा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया.
जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में जिबनातरी की सुनीता देवी पति मनोज गंझू के अलावा युवक देवकी गंझू पिता कजरू गंझू, फुलमति कुमारी पिता कजरू गंझू, बबीता कुमारी पिता एतवा गंझू, रूबिना कुमारी पिता स्व चैता गंझू व बिंदिया कुमारी पिता महावीर गंझू शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement