Advertisement
महिलाओं का सशक्तिकरण जरूरी
सोनाहातू पश्चिम का महिला सम्मेलन सोनाहातू : सशक्त समाज के लिए महिलाओं की भागीदारी जरूरी है. महिलाओं में राजनीतिक चेतना के बिना हम सशक्त समाज की कल्पना नहीं कर सकते. उक्त बातें आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने बुधवार को सोनाहातू पश्चिम के महिला सम्मेलन में आइटीआइ जाडेया के सभागार में कही. कहा कि समाज […]
सोनाहातू पश्चिम का महिला सम्मेलन
सोनाहातू : सशक्त समाज के लिए महिलाओं की भागीदारी जरूरी है. महिलाओं में राजनीतिक चेतना के बिना हम सशक्त समाज की कल्पना नहीं कर सकते. उक्त बातें आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने बुधवार को सोनाहातू पश्चिम के महिला सम्मेलन में आइटीआइ जाडेया के सभागार में कही.
कहा कि समाज निर्माण के लिए महिलाओं को जवाबदेही लेनी होगी. समाज के हर वर्ग की महिलाओं में राजनीतिक चेतना लानी होगी, तभी महिलायुक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं. सम्मेलन के दौरान सोनाहातू पश्चिम के कमेटी निर्माण के लिए संयोजक मंडली बनाया गया.
सम्मेलन में जिप अध्यक्ष सुकरा मुंडा, जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, महिला मोरचा के जिला अध्यक्ष रीना केरकेट्टा, प्रमुख रमेश लोहरा, सुनिल सिंह ने विचार रखे. मौके पर जिप सदस्य बीणा मुंडा, रामनीबाला, फूलकुमारी, बीणा देवी, सिल्ली प्रमुख रेखा देवी, तमाड़ प्रमुख पार्वती देवी, मुखिया सविता देवी, सुभद्रा देवी, मीना देवी, चारूबाला सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement