ओके:::कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदानअड़की व खूंटी में 22 नवंबर को मतदान कराये जायेंगेफोटो 5 हजारों की संख्या में खूंटी पहुंचे पुलिस के जवान.खूंटी़ पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में खूंटी जिला में होनेवाले चुनाव के लिए मतदान 22 नवंबर को होगा. प्रथम चरण में अड़की एवं खूंटी प्रखंड में मतदान होगा. जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी ली है. पुलिस बल भी दूसरे जिलों से यहां पहुंच गये हैं. सभी को 20 नवंबर को कलस्टर या बूथों तक भेजा जायेगा. जिला प्रशासन को चुनाव में 228 वाहनों की आवश्यक्ता है. वाहनों की धर-पकड़ काफी तेज हो गयी है. हालांकि अधिकतर वाहन मालिकों ने जिला प्रशासन की नोटिस के बाद अपने-अपने वाहन वाहन कोषांग में जमा करना शुरू कर दिया है. वार्ड सदस्य में खूंटी में 132, जबकि अड़की में 107 निर्विरोध चुने जा चुके हैं . मतदान एक नजर में : विवरण खूंटी अड़कीकुल मतदाता 57106 49929पुरुष मतदाता 28597 25775महिला मतदाता 28509 24154जिप सदस्य उम्मीदवार 08 17मुखिया उम्मीदवार 76 102पंचायत समिति सदस्य 43 54वार्ड सदस्य 87 121निर्विरोध निर्वाचित वार्ड सदस्य : 132 107मतदान केंद्रों की संख्या 175 160संवेदनशील मतदान केंद्र 126 18अतिसंवदेशनशील म केंद्र 49 142कलस्टरों की संख्या 25 22वाहनों की आवश्यकता 110 118सेक्टर दंडाधिकारी 25 22पीठासीन पदाधिकारी 175 160.पी1,पी2,पी 3पदाधिकारी 525 480मतदान का समय पूर्वाह्न सात बजे से लेकर अपराहन तीन बजे तक
BREAKING NEWS
ओके:::कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान
ओके:::कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदानअड़की व खूंटी में 22 नवंबर को मतदान कराये जायेंगेफोटो 5 हजारों की संख्या में खूंटी पहुंचे पुलिस के जवान.खूंटी़ पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में खूंटी जिला में होनेवाले चुनाव के लिए मतदान 22 नवंबर को होगा. प्रथम चरण में अड़की एवं खूंटी प्रखंड में मतदान होगा. जिला प्रशासन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement