23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 मुखिया प्रत्याशियों ने किया नामांकन

खलारी : खलारी प्रखंड के 14 पंचायत के लिए 77 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. गुरुवार को नामांकन का अंतिम दिन था। अंतिम दिन मुखिया पद के लिए 20 उम्मीदवारों ने खलारी प्रखंड कार्यालय में परचा दाखिल किया. नामांकन करनेवालों में लपरा से पंचम लोहरा, शिवनारायण लोहरा, मायापुर से अरुणानंद मिस्त्री, हुटाप से इलिसबा बोदरा, […]

खलारी : खलारी प्रखंड के 14 पंचायत के लिए 77 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. गुरुवार को नामांकन का अंतिम दिन था। अंतिम दिन मुखिया पद के लिए 20 उम्मीदवारों ने खलारी प्रखंड कार्यालय में परचा दाखिल किया. नामांकन करनेवालों में लपरा से पंचम लोहरा, शिवनारायण लोहरा, मायापुर से अरुणानंद मिस्त्री, हुटाप से इलिसबा बोदरा, तुमांग से सुनीता देवी, मीनी देवी, खलारी से जगदीश मुंडा, विश्रामपुर से मन्नू लोहरा, चूरी दक्षिणी से सावित्री देवी, चूरी मध्य से इनोसेंट उरांव, बमने से बुधनी देवी, रूमइन देवी, चूरी उत्तरी से संजय आइन, चूरी पूर्वी से कमला बोयपाय तथा चूरी पश्चिमी से शांति देवी के नाम शामिल हैं.
मुखिया पद के लिए लपरा पंचायत से 12, मायापुर से छह, तुमांग से छह, हुटाप से छह, विश्रामपुर से सात, खलारी से चार, बुकबुका से नौ, चूरी दक्षिणी से चार, चूरी मध्य से पांच, चूरी पश्चिमी से तीन, चूरी पूर्वी से दो, राय से तीन तथा बमने से दो उम्मीदवारों ने चुनाव मैदान में हैं.नामांकन के अंतिम दिन 74 प्रत्याशियों ने वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन किया.
इधर, चूरी पश्चिमी से पंचायत समिति सदस्य के लिए रूपेश मिश्रा, विश्रामपुर से सोनी तिग्गा तथा बुकबुका से आरती देवी ने पंचायत समिति उम्मीदवार के लिए नामांकन दाखिल किया. चुनाव को लेकर रांची से आये चुनाव पर्यवेक्षक शिवेंद्र प्रसाद सिन्हा ने खलारी प्रखंड आकर चुनाव प्रक्रिया की समीक्षा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें