खूंटी : दुर्गा पूजा को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में 64 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. नमिता बाखला को खूंटी थाना, बाजारटांड़ सत्येंद्र प्रसाद सिंह, हरि मंदिर रामस्वरूप पाठक, भगत सिंह चौक यूसुफ खां, नेताजी चौक बिहारी लाल मुंडा, मिश्रा टोली मुन्ना लाल, पिपराटोली विजय नाग, कर्रा रोड राजन कुमार, खूंटी टोली इंद्रदेव प्रसाद, कुंजला बिनोद प्रसाद, कर्रा थाना प्रभात रंजन चौधरी, गोविंदपुर निशा तिर्की,
लोधमा संजीत कुमार, जरियागढ़ अनूपमा मिंज, बिरदा विश्वदीप बागे, जम्हार प्रणव कुमार, कर्रा महतटोली गौतमगुहा, तोरपा थाना प्रभाकर ओझा, तोरपा बाजारटांड़ जोसेफ कंडुलना, हिल चौक धर्मदेव सिंह, तपकारा अशोक कुमार, डोड़मा पूर्णिमा सिंह, रोड़ो अनिल कुमार, सुंदारी नियारन तोपनो, रनिया थाना शेखर कुमार, बाजारटांड़ रामसुमन प्रसाद, मरचा कोलेश्वर दास, सोदे अनंत महतो, मुरहू थाना सुषमा लकड़ा, बाजारटांड़ रश्मि लकड़ा, मंडा टांड़ श्रेया सिंहा, अड़की थाना मेरी मड़की, बाजार प्रवीण सिंह, सिंदरी वीरेंद्र सिंह, नोढी सुरेंद्र सिंह, पुरनानगर चंद्रशेखर सिंह, कुजियांबा ग्रेगरी मुंडू, गम्हरिया कैलाश प्रसाद तथा जिला नियंत्रण कक्ष में 24 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला के पास दंगा निरोधी दस्ता(रैपिड एक्शन फाेर्स) भी उपलब्ध हो गया है.