25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी में सात लोग मरे, इलाहाबाद जा रहे थे, स्कॉरपियो तजना नदी में गिरी

खूंटी : खूंटी से तीन किमी आगे अनियंत्रित होकर स्कॉरपियो (ओआर 14 ई 2157) के तजना नदी में गिर जाने से उसमें सवार सात यात्रियों की मौत हो गयी. चालक ने किसी तरह कूद कर जान बचायी. घायल चालक केदार प्रियदर्शी बारीक को खूंटी के सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना शुक्रवार तड़के […]

खूंटी : खूंटी से तीन किमी आगे अनियंत्रित होकर स्कॉरपियो (ओआर 14 ई 2157) के तजना नदी में गिर जाने से उसमें सवार सात यात्रियों की मौत हो गयी. चालक ने किसी तरह कूद कर जान बचायी. घायल चालक केदार प्रियदर्शी बारीक को खूंटी के सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
घटना शुक्रवार तड़के पांच बजे की है. मृतकों में छह ओड़िशा के बिरमित्रपुर के और एक वेदव्यास गांव के निवासी थे. स्कॉरपियो में सवार होकर सभी इलाहाबाद जा रहे थे. सभी 30 से 40 वर्ष के थे. इनमें पांच की शादी पिछले वर्ष ही हुई थी.
30 फीट नीचे गिरी गाड़ी : जानकारी के अनुसार, बिरमित्रपुर के विक्की सिंह की बहन नाराज होकर एक युवक के साथ घर से चली गयी थी. खोजबीन के क्रम में परिजनों को सूचना मिली कि दोनों इलाहाबाद में हैं. विक्की अपने दोस्तों के साथ उन्हें लाने इलाहाबाद जा रहा था. सभी स्कॉरपियो में सवार थे. तड़के पांच बजे स्कॉरपियो तजना पुल के पास पहुंची थी.
गाड़ी की गति तेज होने के कारण तीखे मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया. स्कॉरपियो अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 30 फीट नीचे नदी में जा गिरी. सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.
घंटों मशक्कत के बाद निकाले गये शव : सूचना मिलने के बाद डीसी डॉ प्रसाद कृष्ण वाघमारे, एसपी अनीस गुप्ता, एसडीओ नीरजा कुमारी, एसडीपीओ दीपक शर्मा, थानेदार सहदेव प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे. जेसीबी के सहारे घंटों मशक्कत के बाद शवों को वाहन से निकाला गया. सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे.
मृतक : अमित पांडेय, सुशील पांडेय उर्फ आनंद कौशिक, पिंटू शर्मा, रंजीत झा, सन्नी साहू, विक्की सिंह, जीवास यादव. पिंटू शर्मा बिरमित्रपुर के विश्व हिंदू रक्षा मंच के अध्यक्ष थे. घायल : केदार प्रियदर्शी बारीक (चालक)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें