Advertisement
खूंटी में हो रही दूषित पेयजल की आपूर्ति
खूंटी : खूंटीवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए तीन वर्ष पूर्व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने लाखों रुपये खर्च कर फिल्टरेशन प्लांट को हाइटेक किया था. छह माह तक सब ठीक रहा, लेकिन बाद में दूषित पानी की आपूर्ति होने लगी. प्लांट में लगी मशीनें खराब पड़ी हुई हैं. लोगों के मुताबिक काफी […]
खूंटी : खूंटीवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए तीन वर्ष पूर्व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने लाखों रुपये खर्च कर फिल्टरेशन प्लांट को हाइटेक किया था. छह माह तक सब ठीक रहा, लेकिन बाद में दूषित पानी की आपूर्ति होने लगी. प्लांट में लगी मशीनें खराब पड़ी हुई हैं. लोगों के मुताबिक काफी समय से दूषित पानी की आपूर्ति की जा रही है. वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि पानी की जांच समय-समय पर होती है.
अभी क्या हो रहा है
पिछले कई महीनों से फिल्टरेशन प्लांट की मशीनें खराब पड़ी है. वर्तमान में पानी को साफ करने का काम मैनुअल तरीके से हो रहा है. नियम के मुताबिक प्रतिदिन 70 हजार गैलन पानी में 20 किलोग्राम ब्लीचिंग पाउडर डालना है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा. पानी को सिर्फ एलम का स्लेब डाल कर कामचलाऊ तरीके से साफ किया जा रहा है. ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध होने के बावजूद उसे कभी कभार ही उसे पानी में मिलाया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement