खूंटी : सरना धर्म सोतोः समिति की शाखा कोर्रा अड़की में स्थापना दिवस सह सरना धर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. इस अवसर पर सनिका मुंडा, जादो मुंडा और सनिका मुंडा की अगुवाई में अनुयायियों के साथ सरना स्थल में सिंगबोंगा की पूजा कर सुख, शांति और खुशहाली की कामना की.
प्रार्थना सभा में अनुयायियों को संबोधित करते हुए धर्मगुरु भैयाराम ओड़ेया ने कहा कि भगवान भगवान सिंगबोंगा की स्तुति से मनुष्य में भक्ति, श्रद्धा, प्रेम तथा भाईचारा की भावना पनपती है. इससे लोभ, लालच और अहंकार जैसे बुराइयों से बच कर जीवन में सुख, शांति और खुशहाली आती है. भगवान के सामने सब बराबर होता है.
जिससे सबको समान कृपा मिलती है. हमें इसके लिए सदा धर्म के रास्ते चलना चाहिए और समाज में प्रेम और भाईचारा के साथ रहना चाहिए. सिंगबोंगा की स्तुति करते हुए समान रूप से मानव, जीव-जंतु व सारी सृष्टि का सम्मान करें. इससे धरती पर संतुलन बना रहता है और खुशहाली सदा बनी रहेगी.
प्रार्थना सभा में धर्मगुरु सोमा कंडीर, सनिका तिड़ू, सिनू मुंडा, मंगरा डोडराय, बिरसा तोपनो, बुधराम मुंडा, जयपाल मुंडा, जीतू पहान, जेठा पहान, सोमा ओड़ेया, मनय नाग आदि ने अपने वचनों से लोगों को अनुग्रहित किया. मौके पर मुरहू, खूंटी, अड़की, बंदगांव, तोरपा, कामडा, तपकारा, खजूरदाग, अरहरा, कोलाद, उलिहातू आदि जगहों के अनुयायी भक्ति और श्रद्धा के साथ शामिल हुए.