मारंगहादा में पूर्व मुख्यमंत्री ने चुनावी सभा को किया संबोधित
Advertisement
हमारे लिए राज्य का हर गरीब राम है और हर झोपड़ी अयोध्या : हेमंत
मारंगहादा में पूर्व मुख्यमंत्री ने चुनावी सभा को किया संबोधित खूंटी : भाजपा ने सरकार में आने से पहले कहा था कि महंगाई घटायेंगे, लेकिन आज सभी सामान के दाम आसमान छू रहे हैं. लोगों ने प्याज खरीदना बंद कर दिया है. भाजपा से न राज्य चल रहा है और न ही देश. यह बातें […]
खूंटी : भाजपा ने सरकार में आने से पहले कहा था कि महंगाई घटायेंगे, लेकिन आज सभी सामान के दाम आसमान छू रहे हैं. लोगों ने प्याज खरीदना बंद कर दिया है. भाजपा से न राज्य चल रहा है और न ही देश. यह बातें झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने शनिवार को मारंगहादा में चुनावी सभा में कही.
उन्होंने कहा कि भाजपा हमें ईसाई और सरना के नाम पर लड़ायेंगे़ राम मंदिर और धारा 370 के नाम पर वोट मांगेंगे़ हमारे लिए इस राज्य का हर गरीब राम है और हर झोपड़ी अयोध्या है, गरीब का पेट ही हमारे लिए मंदिर है. हम उस गरीब को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
आगे कहा कि रघुवर दास और खूंटी के विधायक से पूछिये कि कहां है विकास. डबल इंजन की सरकार में जनता की बोगी गायब है़ उन्होंने घोषणा की कि हम जीतेंगे तो लोगों को तीन लाख रुपये का अच्छा आवास देंगे़ जिसमें पानी की सुविधा वाला शौचालय भी होगा. फिर से सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि पत्थलगड़ी के नाम पर खूंटी के हजारों आदिवासियों पर मुकदमा दर्ज कर रखा है. भाजपा सरकार ने भूमि अधिग्रहण के कानून में बदलाव किया.
ग्रामसभा के अधिकार को समाप्त किया. सामूहिक दुष्कर्म की घटना और हत्या आम बात हो गयी है. उन्होंने खूंटी विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी सुशील पहान को जिताने की अपील की. मौके पर झामुमो प्रत्याशी सुशील पहान, स्नेहलता कंडुलना, अमरनाथ मुंडा, चंद्रप्रभात मुंडा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement