खूंटी : विधानसभा चुनाव के अंतर्गत खूंटी और तोरपा विधानसभा क्षेत्र से बुधवार को किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया. नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि 21 नवंबर है.
जो उम्मीदवार अपना नामांकन वापस लेना चाहते हैं वे तीन बजे तक नामांकन वापस ले सकते हैं. 21 नवंबर को नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा. इसके बाद से उम्मीदवार अपना प्रचार-प्रसार शुरू कर देंगे. ज्ञात हो कि खूंटी विधानसभा के लिए 12 और तोरपा के लिए नौ उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.