खूंटी : जिला पुलिस टीम की क्राइम मीटिंग शनिवार को एसपी कार्यालय के सभागार में हुई. बैठक में अब तक के कांडों को लेकर एसपी आलोक ने समीक्षा की. उन्होंने जिले के विभिन्न थानों में घटित कांडों के अनुसंधान की जानकारी ली. सभी थाना प्रभारियों को केस के अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया.
वारंटी और कुर्की के मामलों का जल्द से जल्द निबटारा करने के लिए कहा. उन्होंने क्राइम कंट्रोल को लेकर अधिकारियों को कई टिप्स भी दिये. इसके अलावा उग्रवादी और नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाने के लिए कहा. बैठक में बकरीद और श्रावण मास की अंतिम सोमवारी को लेकर भी चर्चा की गयी. बकरीद और अंतिम सोमवारी एक ही दिन होने के कारण अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है.
एसपी ने श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर आम्रेश्वर धाम में लगनेवाले मेला का शांतिपूर्ण समापन को लेकर भी दिशा-निर्देश दिया. खासकर शहर के तोरपा रोड में सतर्कता बरतने के लिए कहा. मौके पर एएसपी अनुराग राज, एसडीपीओ आशीष कुमार महली, सर्किल इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी और अन्य उपस्थित थे.