खूंटी : खूंटी उपकारा में बुधवार को दाल में छिपकली गिरा खाना खाने से 24 कैदी बीमार हो गये. इनमें से 10 का इलाज जेल में और 14 कैदियों काे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद स्वस्थ पाये जाने पर सदर अस्पताल में इलाजरत कैदियों को देर शाम छुट्टी दे दी गयी. इससे पहले उपकारा में सुबह 11 बजे कैदियों को खाना दिया जा रहा था, इसी दौरान एक कैदी ने दाल में गिरी छिपकली को देख लिया.
इसके बाद अफरा-तफरी मच गयी. कैदियों की तबीयत बिगड़ने लगी. कई कैदियों को उल्टी हुई. सूचना मिलते ही डीसी सूरज कुमार, एसपी आलोक उपकारा पहुंचे. सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार की अगुवाई में चार डॉक्टरों की टीम भी उपकारा पहुंची. उन्होंने कैदियों का इलाज किया. डॉ प्रभात के अनुसार, सभी कैदियों की स्थिति खतरे से बाहर है. घटना के बाद खाने का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है. घटना के बाद कैदियों ने कुछ देर हंगामा भी किया.
कैदियों के भोजन में बरतें सावधानी : खूंटी की घटना के बाद जेल आइजी वीरेंद्र भूषण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जेल अधीक्षकों और जेलरों से बात की. आइजी ने निर्देश दिया कि जेल में बनने वाला भोजन साफ और स्वच्छ हो, इसका पूरा ध्यान रखें.