रांची/खूंटी : खूंटी पुलिस विवादित पत्थलगड़ी के फरार नेताओं के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इस कड़ी में पत्थलगड़ी नेताओं के घरों में कुर्की जब्ती की गयी है. इनमें पत्थलगड़ी का मास्टरमाइंड युसूफ पूर्ति व जोन नाग शामिल हैं. दोनों के घरों से सामान जब्त किया गया.
जोन नाग मारंगहादा और यूसुफ पूर्ति उदबुरू के रहनेवाले हैं. एसपी आलोक ने बताया कि फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 13 आरोपियों के घरों की कुर्की जब्ती की जा चुकी है.
इनमें बबीता कच्छप, बाल गोविंद तिर्की, मोतीलाल सिंह मुंडा, सागर मुंडा, नोवेल सांडी पूर्ति, कुसी उर्फ उुसी मुंडा, सुखराम मुंडा, बिरसा ऑड़ेया, सुखराम मुंडा, संतोष सिंह मुंडा और बिरसा मुंडा शामिल हैं. मामले में कुल 40 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है़. ज्ञात हो कि विवादित पत्थलगड़ी को लेकर कुल 23 मामले दर्ज हैं. इनमें 300 व्यक्ति आरोपी हैं.
