रनिया : प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित विद्यालय हालोम में गुरुवार को कोई भी शिक्षक नहीं पहुंचा. जिसके कारण बच्चों को घंटों स्कूल खुलने का इंतजार करना पड़ा. बच्चे बरामदा में बैठ कर स्वयं किताबों का अध्ययन किये और मध्याह्न भोजन करके घर वापस लौट गये. रसोइया रोशनी तोपनो एवं मोती भेंगरा ने पूछने पर बताया कि प्रधानाध्यापक के पास स्कूल की चाबी रहती है.
विद्यालय के पांच बच्चों ने स्कूल छुट्टी होने तक शिक्षकों का इंतजार किया. इसी प्रकार बुधवार को शिक्षक की लापरवाही से मध्याह्न भोजन नहीं बना था. बच्चों को आम खिला कर घर भेज दिया गया था. जानकारी के अनुसार शिक्षक नियमित रूप से स्कूल नहीं आते हैं. प्रधानाध्यापक सियोन केरकेट्टा से जब संपर्क किया गया तो वे नशे में धुत मिले.
स्कूल बंद करने की बात कहने पर बदतमीजी पर उतर आये. गाली गलौज की. फोटो लेने पर मोबाइल छीन कर पटकने का प्रयास किया. बीइइओ कोलेश्वर दास से संपर्क करने पर उन्होंने मामले की जांच कर शिक्षक पर कार्रवाई करने की बात कही.
अभिनंदन समारोह स्थगित
खूंटी. भाजपा के खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा का खूंटी में 15 जून को आयोजित अभिनंदन समारोह स्थगित कर दिया गया है. भाजपा के जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो ने कहा कि सांसद शुक्रवार को कर्रा के सोनमेर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे.