खूंटी : महिलाएं घर में महत्वपूर्ण होती हैं. अगर घर की महिला शिक्षित और समझदार है तो वह बाकी लोगों को भी शिक्षित कर देती है.
Advertisement
माहवारी को छुआछूत कदापि नहीं मानें
खूंटी : महिलाएं घर में महत्वपूर्ण होती हैं. अगर घर की महिला शिक्षित और समझदार है तो वह बाकी लोगों को भी शिक्षित कर देती है. उक्त बातें खूंटी प्रखंड के फूदी पंचायत में ‘चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो’ अभियान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग राज्य सरकार की सचिव अराधना पटनायक ने […]
उक्त बातें खूंटी प्रखंड के फूदी पंचायत में ‘चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो’ अभियान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग राज्य सरकार की सचिव अराधना पटनायक ने शनिवार को कही.
उन्होंने कहा कि माहवारी के दौरान लोगों को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. यह कोई छुआछूत नहीं है. यह तो प्राकृतिक देन है. उन्होंने कहा कि माहवारी के दौरान किशोरियों को स्कूल से छुट्टियां नहीं लेनी चाहिए. प्रत्येक माह माहवारी आने के समय बच्चियां अपने स्कूल बैग में सेनेटरी पैड रखें.
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ऐसी स्थिति में गर्म पानी पीने से दर्द में आराम मिलता है. ऐसी अवस्था में महिलाएं व किशोरियां धार्मिक स्थलों में पूजा-अर्चना भी करने जा सकती हैं. ऐसी स्थिति में किसी तरह की छुआछूत भी नहीं मानना चाहिए. पंचायत की महिला एवं पुरुषों ने पारंपरिक तरीके से सचिव का स्वागत किया. बच्चों एवं बच्चियों ने स्वागत गान एवं बाल विवाह से संबंधित नाटक प्रस्तुत किया.
‘चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो’ अभियान के तहत उप विकास आयुक्त अंजलि यादव ने कहा कि माहवारी के दौरान स्वस्थ रहने के लिए साफ-सफाई जरूरी है. उपयोग किया हुआ सेनेटरी पैड को इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए. ऐसी स्थिति में महिलाओं एवं किशोरियों को पौष्टिक आहार लेना चाहिए. ताकि किसी भी तरह की कमजोरी महसूस नहीं हो. श्रीमति मीता झरूवार, कार्यक्रम प्रबंधक, प्लान इंडिया ने भी माहवारी स्वच्छता के संबंध में विशेष जानकारी दी. लोगों ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए शपथ ली.
मौके पर कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल खूंटी, बीडीओ, प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास पदाधिकारी, सभी परामर्शी, एसबीएम (जी), मुखिया, जलसहिया, आंगनबाड़ी सेविका /सहायिका, स्वास्थ्य सहिया, एएनएम, स्वयं सहायता समूह की महिला, अन्य महिला व किशोरियां, प्रखंड समन्वयक एवं सोशल मोबिलाइजर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement