खलारी : चूरी होयर में चांदनी कुमारी (18 वर्ष) की मौत झुलसने से हो गयी. घटना बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे की है. पिता सुंदर भगत ने बताया कि घटना के समय वे घर के बाहर काम कर रहे थे. परिवार के अन्य लोग भी बाहर ही थे.
अचानक चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के अंदर गये तो एक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया. दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे, तो चांदनी काफी जल चुकी थी. कुछ ही देर के बाद उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची खलारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अहमद अली ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.घटना के कारणों की जांच की जा रही है.